About college

ग्रामीण छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से आजमगढ़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज, नसीरपुर, बिलरियागंज - आजमगढ़ (उ0प्र0), की स्थापना सन् 2019 में की गयी, स्थापना प्रायः ऐसी जगहों पर की गयी है जहाँ पहले से महाविद्यालयों का अभाव है। साथ ही साथ इस क्षेत्र को सजाने संवारने एवं सामाजिक सांस्कृतिक, वैज्ञानिक तथा राजनैतिक चेतना जागृत करने में यह महाविद्यालय अपना महत्वपूर्ण योगदान देना प्रारम्भ कर दिया।

आज मनुष्य अपने कर्तव्यों, मूल्यों, आदशों तथा परम्पराओं को छोड़कर आधुनिक सभ्यता के अनुसार खुद को बदलने का प्रयत्न कर रहा है, यह सही भी है क्योंकि विकास तभी होगा जब बदलाव होगा किन्तु यहाँ यह कहना गलत नहीं होगा कि अपनी परंपराओं में बदलाव तो सही है लेकिन उन्हें छोड़ना गलत है। आज समाज को एक ऐसी शिक्षा पद्धति की जरूरत है जो समाज को विकास के सर्वोच्च स्तर पर उसकी परंपरा और संस्कृति के साथ लेकर जाय, उसे भुलाकर नहीं।

इसी उद्देश्य को नींव बनाकर जनपद-आजमगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम नसीरपुर, बिलरियागंज-आजमगढ़ में सन् 2019 में महाविद्यालय की स्थापना हुई और आज महाविद्यालय उसी उद्देश्य को पूरा करता हुआ विकास के शिखर पर पहुंचते हुए लगभग विश्वविद्यालय का स्वरूप हांसिल कर चुका है।

उद्देश्य

महाविद्यालय आज के आधुनिक युग में भी भारतीय संस्कृति के आधार पर एक ऐसी शिक्षा पद्धति का संचालन विगत कई सत्रों से कर रहा है जिससे छात्राओं को विज्ञान की शोध के साथ प्राचीन ग्रन्थों की जानकारी भी मिलती रहती है।
महाविद्यालय छात्राओं के सम्पूर्ण विकास को ध्यान में रखकर अनेक सांस्कृतिक, बौद्धिक तथा रचनात्मक कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित कर प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास करता है।छात्राओं का सम्यक् विकास, उनके अन्दर देशभक्ति के संस्कार, उत्तम चरित्र निर्माण ही महाविद्यालय का उद्देश्य रहा है, जिसे महाविद्यालय प्रशासन आज भी बिना थके, बिना रूके पूरा कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।

मिशन

इस कॉलेज का मिशन छात्रों को विविध संस्कृतियों वाले देश में ज्ञानवान, योगदान देने वाले नागरिक बनने के लिए तैयार करना है। इस शैक्षिक समूह के मिशन के लिए महत्वपूर्ण है शिक्षण और सीखने, शोध और रचनात्मक गतिविधि के माध्यम से नए ज्ञान की खोज करना। इस समूह की भूमिका प्राप्त सीखने और समझ को पोषित करना और बनाए रखना है।

Immediate Goals

  • Designing of curriculum for UG Courses. As per University norms
  • Publication of calendar of events and conduct of classes, examinations   and all other activities strictly as per the calendar.
  • Review of academic programmes from time to time.
  • Starting and conducting new academic programmes in thrust areas.